यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड का प्रस्तावित 162 परीक्षाओं का कैलेंडर. उम्मीदों का नया साल 2025 लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए उनके भविष्य की राह तय करेगा। दरअसल, यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी अजमेर ने विविध श्रेणी के 8813 पदों की 31 भर्तियों की 162 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। वहीं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने 11 विभिन्न श्रेणी की भर्तियों के 69529 पदों के लिए आवेदन के साथ ही संभावित परीक्षा तिथियां घोषित की हैं।
कर्मचारी चयन बोर्ड साल 2025 के 12 महीनों में 27 दिनों में 11 भर्तियां और आरपीएससी 80 दिनों के 210 प्रश्न पत्रों की परीक्षा करवाएगा। वर्ष 2025 में प्रस्तावित परीक्षाओं के कार्यक्रम में 10 भर्ती परीक्षाओं की पूर्व में प्रस्तावित तिथियों में संशोधन और 7 अन्य भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि को शामिल किया है।
आरपीएससी : सबसे ज्यादा स्कूल शिक्षा में 2202 पद
सहायक अभियोजन अधिकारी 19 जनवरी (180 पद), पुस्तकालय ग्रेड सेकंड 16 फरवरी (300), आरएएस प्री-परीक्षा 2024 2 फरवरी (733), राजस्व अधिकारी-अधिशाषी अधिकारी – 2022 23 मार्च (21 व 90), कृषि अधिकारी 20 अप्रैल (52), पीटीआई परीक्षा संस्कृत कॉलेज एजुकेशन 4 से 6 मई (40), सूचना-जनसंपर्क अधिकारी 17 मई (06), माइंस एंड जियोलॉजी सहायक माइनिंग, जियोलॉजिस्ट 7 मई (56)
सीनियर साइंटिफिक : 2024 12 से 16 मई 2025 (14), सहायक आचार्य मेडिकल एजुकेशन 12, 16 मई, 23 जून, 6 जुलाई (344), सहायक आचार्य 12 से 16 मई (329), सहायक अभियोजन अधिकारी 1 जून (180), सहायक आचार्य 23 जून से 6 जुलाई (329), लेक्चर एवं कोच स्कूल शिक्षा 23 जून से 6 जुलाई (2202), टेक्निकल असिस्टेंट जियो फिजिक्स 7 जुलाई (03), बायोकेमिस्ट 7 जुलाई (13), जूनियर केमिस्ट 8 जुलाई (01), सहायक टेस्टिंग अधिकारी 8 जुलाई (04), सहायक निदेशक (विज्ञान-प्रौद्योगिकी) 9 जुलाई (09), रिसर्च असिसटेंट 10 जुलाई (26), उप कारापाल 13 जुलाई (73), असिसटेंट फिशरी डवेलपमेंट अधि. 29 जुलाई (08)
ग्रुप इंस्ट्रक्टर सर्वेयर अप्रेंटिसशिप 29 जुलाई (68), उपाचार्य-सप्रिंटेंडेंट आइटीआई 30 जुलाई से 1 अगस्त (36), एनालिस्ट कम प्रोग्रामर 17 अगस्त (45), सीनियर टीचर 7 से 12 सितंबर (2129), प्रोटेक्शन ऑफिसर 13 सितंबर (04), भू वैज्ञानिक परीक्षा 31 अगस्त (32 व 24), सहायक अभियंता संयुक्त 28 सितंबर (1014), सहायक सांख्यिकी अधिकारी 12 अक्टूबर (43), कृषि विभाग परीक्षा 12 से 19 अक्टूबर (241), इंस्पेक्टर (दूरसंचार) 9 नवंबर (98), असिसटेंट प्रोफेसर 1 से 12, 15 से 19 दिसंबर, 22 से 24 दिसंबर (575)
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 8256 पद, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 18-21 सितंबर (52453 पद), पशुधन सहायक 13 जून (2041), पुस्तकालय ग्रेड 3 (माशि) 27 जुलाई (500), पुस्तकालय ग्रेड 3 (संस्कृत वि.) 27 जुलाई (48), प्रहरी भर्ती 9 से 12 अप्रैल (803), सर्वेयर खनि कार्यदेशक ग्रेड 2 23 फरवरी (42), सर्वेयर 23 फरवरी (30), वाहन चालक 22 से 23, नवंबर (2756), संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक 18 मई (2200), संविदा लेखा सहायक 16 जून (400), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा संवर्ग 2 से 13 जून (8256)