Free Solar Panel: पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के सरकार ने प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है। इसके तहत किसी एक परिवार के सोलर पैनल लगवाने पर संबंधित ग्राम पंचायत को एक हजार रुपए देगी।
प्रदेश में 11341 पंचायतें हैं। यह राशि अनटाइड फंड से दी जाएगी। यह फंड ग्रामीण विकास और पंचायतीराज के पास होता है। इस फंड में राशि तय नहीं होती है, लेकिन आवश्यकतानुसार प्रस्ताव देने पर वित्त विभाग फंड जारी कर देता है।
मनरेगा सहित अन्य मदों में भी जारी राशि को इस फंड में शामिल किया जा सकता है। सरकार ने साल 2024 में 9 लाख 27 हजार 901 परिवारों को सोलर पैनल से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। अगर इन परिवारों के बदले में एक एक हजार रुपए ग्राम पंचायतों को दिए जाते हैं तो 92 करोड़ 79 लाख का भार पड़ेगा।
योजना लागू, बजट प्रावधान इसी वित्तीय वर्ष
राज्य सरकार ने एक हजार रुपए प्रति घर के हिसाब से पंचायत को देने का आदेश लागू कर दिया है, बजट का प्रावधान इसी वित्तीय वर्ष (2025-26) में होगा। उस समय बजट ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की ओर से ग्राम पंचायत या सौर पैनल के लक्ष्य अनुसार राशि तय कर प्रावधान किया जा सकेगा। अभी एक हजार रुपए की राशि अनटाइड फंड से दी जाएगी।
एक किलोवाट के पैनल पर 30 हजार की सब्सिडी
- 1 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल पर 30 हजार की सब्सिडी
- 2 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल पर 60 हजार की सब्सिडी
- 3 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल पर 78 हजार की सब्सिडी
नोट:- 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 50 से 60 हजार रुपए खर्च आता है।