राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में अब दो दिन शेष हैं। विद्यार्थियों को परीक्षाएं अपने अपने स्कूलों में ही देनी होंगी। ऐसे में बाह्य परीक्षकों को भी इन स्कूलों को ही आमंत्रित करना है। शिक्षा मंत्री के बाह्य परीक्षकों के संबंध में दिए गए बयान के बाद से ही इन्हें लेकर विशेष दिशा निर्देश भी बोर्ड प्रशासन ने दिए हैं। इन परीक्षकों की सेंटर से लोकेशन भी भेजनी होगी।
राजस्थान बोर्ड 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से
गौरतलब है कि 12वीं के लगभग 6 लाख विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 8 फरवरी तक ली जाएंगी। प्राइवेट (स्वयंपाठी) अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 1 फरवरी से 8 फरवरी के बीच कराई जाएंगी। बोर्ड ने इन परीक्षाओं की तैयारी शुरू करने के निर्देश सभी स्कूलों को भेज दिए हैं। बोर्ड स्तर पर भी निगरानी की जाएगी।
परीक्षकों की नियुक्ति शाला दर्पण पोर्टल के जरिए कंप्यूटर से रैंडम प्रणाली से की जाएगी। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि यदि किसी परीक्षक की नियुक्ति उसी के स्कूल में होती है तो इसकी सूचना बोर्ड के नियंत्रण कक्ष को तुरंत देनी होगी ताकि समय रहते ही उसके आवंटन में बदलाव किया जा सके।
परीक्षा के दौरान गैरहाजिर अभ्यर्थी की परीक्षा किसी अन्य परीक्षक या अन्य स्कूल में नहीं ली जा सकेगी। हालांकि संस्था प्रधान की अनुमति से नियत तारीख को गैरहाजिर परीक्षार्थी की परीक्षा संबंधित परीक्षक से इस स्कूल में अन्य बैच में ली जा सकेगी। परीक्षाएं रोजाना दो बैच में ली जाएंगी।