राजस्थान परिवहन विभाग ने परिचालक (कंडक्टर) पदों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थी अब सिलेबस के माध्यम से तैयारी शुरू कर सकते है। भर्ती का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। रोडवेज में 500 पदों पर कंडक्टर की भर्ती होगी। इसमें 456 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र और 44 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-5 के पे मैट्रिक्स का लाभ मिलेगा। आवेदन 27 मार्च से शुरू होंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 25 अप्रैल रहेगी।
राजस्थान रोडवेज कंडक्टर परीक्षा में अभ्यर्थियों से गणित, हिंदी और राजस्थान जीके संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछ जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। लिखित परीक्षा की समयावधि 2 घंटे की रहेगी। सभी प्रश्न करने अनिवार्य है। प्रत्येक प्रश्न को नीले बोल पेन से भरना होगा। यदि कोई प्रश्न नही आता है तो पांचवां विकल्प भरना अनिवार्य है। गलत उत्तर के लिए किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नही किया जाएगा।
भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष (आयु गणना 1 जनवरी 2026 से होगी) के बीच होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
राजस्थान परिचालक भर्ती सिलेबस
अभ्यर्थियों से राजस्थान की स्थिति, क्षेत्र, जिले, संस्कृति, त्यौहार, रीति रिवाज, इतिहास, भौगोलिक परिस्थितियां, मौसम, खनिज, फसलें, प्रमुख उद्योग, यातायात नियम, आपताकालीन स्थितियां गणित में जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग, लाभ-हानि, औसत प्रतिशत। ऐसी ही जनरल हिंदी में शुद्ध – अशुद्ध वाक्यों का संशोधन व शुद्ध वर्तनी, संधि, संधि-विच्छेद, उपसर्ग, प्रत्यय, मुहावरे व लोकोत्तियां, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, अंग्रेजी – हिंदी अनुवाद, समानार्थक शब्द से संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है जबकि राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एमबीसी और दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी का सिलेक्शन रिटन और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। दस्तावेज सत्यापन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। अभ्यर्थी 10वीं पास होना जरूरी है। उसके पास कंडक्टर लाइसेंस और बैज अनिवार्य रूप से होना चाहिए।