REET Update : रीट में इस बार 14 लाख 27 हजार 248 आवेदन मिले, यह पिछली बार से 267,944 कम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को कराई जाने वाली रीट 2024 की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। पात्रता परीक्षा के लिए 15 जनवरी रात 12 बजे तक कुल 14 लाख 27 हजार 248 आवेदन हुए हैं। बोर्ड प्रशासन पहले 10 लाख तक ही आवेदन मान कर चल रहा था और इसी आधार पर सेंटरों को लेकर कवायद भी की जा रही थी। लेकिन अब आवेदनों की तादाद 14 लाख से ज्यादा हो चुकी है ऐसे में व्यवस्थाएं बढ़ाने पर भी बोर्ड प्रशासन को काम करना होगा। खास बात यह है कि 2022 में हुई पिछली रीट के लिए आए आवेदनों से इस बार आए आवेदन महज 2 लाख 67 हजार 944 ही कम हैं।

बोर्ड प्रशासन द्वारा कराई गई पिछली 5 रीट परीक्षाओं में आवेदनों के डेटा पर नजर दौड़ाएं तो 2021 में सबसे ज्यादा 25 लाख 35 हजार 522 आवेदन आए थे। जबकि 2022 में आवेदनों की संख्या घट कर 16 लाख 67 हजार 192 ही रह गई थी। यानी एक साल में ही आवेदनों की संख्या 8 लाख 68 हजार 330 कम हो गई थी। पिछली बार की तुलना में भी इस बार आवेदन कम हुए हैं। लेकिन बोर्ड की अनुमानित संख्या से यह ज्यादा है।

REET

इस बार 14 लाख 27 हजार का आंकड़ा भी तीन अलग-अलग श्रेणियों के आवेदनों को मिला कर हुआ है। इस आधार पर देखा जाए तो पिछली दोनों रीट से भी कम आवेदन हुए हैं। इस बार यानी रीट 2024 के लिए एल-1 में 3 लाख 46 हजार 9 आवेदन हुए हैं। एल II में 9 लाख 66 हजार 738 आवेदन हुए हैं। जबकि दोनों श्रेणियों में आवेदन करने वालों की तादाद 1 लाख 14 हजार 501 रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेलो दोस्तों मेरा नाम सुरेश है। मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल तक काम करने का अच्छा अनुभव है। मैं शिक्षा, सरकारी योजनाओं आदि से संबंधित जानकारी ऑफिशियल जानकारी प्राप्त करके लेख लिखता हूँ। मेरा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

WhatsApp Group
WhatsApp Group