पीएम इंटर्नशिप योजना के पायलट प्रोजेक्ट फेस 2 के तहत अभ्यर्थी 12 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, डिग्री या आईटीआई उत्तीर्ण चयनित युवाओं को 12 माह तक 5 हजार रुपए की स्कॉलरशिप और इंटर्नशिप जॉइन करते ही 6 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 12 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
राजकीय आईटीआई बीकानेर के उपनिदेशक कैलाश शर्मा ने बताया कि जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष है तथा जिनकी पारिवारिक आय रुपए 8 लाख से कम है और परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं है योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें बीकानेर के 325 विद्यार्थी चयनित किए जाने हैं।