सरकारी कॉलेजों से स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। ऐसे स्टूडेंट्स को भी अब रोजगार के मौके मिलेंगे। इसके लिए पहली बार सरकारी कॉलेजों में जॉब फेयर के आयोजन हो रहे हैं। अजमेर के एसपीसी जीसीए में संभाग स्तरीय रोजगार मेला 28 जनवरी को लगेगा।
अन्य संभाग मुख्यालयों पर भी ये आयोजन इसी माह में होंगे। अभी तक इंजीनियरिंग कॉलेज और अन्य स्किल कोर्सेज कराने वाली संस्थाएं ही अपने स्किल्ड और प्रोफेशनल स्टूडेंट्स के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव व जॉब फेयर के आयोजन करती रही हैं।
अब पहली बार सिंपल ग्रेजुएट व पीजी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आयोजन होंगे। राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में यह आयोजन होने जा रहे हैं। आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में अजमेर सहित प्रदेश भर के सरकारी कॉलेजों के प्राचायों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
अजमेर के अलावा ऐसे जॉब फेयर के आयोजन प्रदेश के भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में भी कराए जा रहे हैं। जयपुर में 24 से 29 जनवरी के बीच आयोजन होगा। राजकीय महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. स्निग्धा शर्मा ने बताया कि आयोजन में उच्च शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनोज बैरवा को आमंत्रित किया गया है।
एक दिवसीय मेले में अजमेर में 20 से अधिक कंपनियां आएंगी
एसपीसी जीसीए में 28 जनवरी को एक दिवसीय संभाग स्तरीय रोजगार मेला आयोजित होगा। यहां पर 20 से अधिक नियोक्ता कंपनियां आएंगी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार बहरवाल ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन अजमेर संभाग स्तर पर किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में संभाग के सभी सरकारी कॉलेज के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं गूगल फॉर्म द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 26 जनवरी 2025 तय की गई है। 20 कंपनियों के अलावा भी अन्य नियुक्ति कंपनियां जो प्लेसमेंट ड्राइव में भागीदारी करना चाहती हैं, वह रसायन शास्त्र के आचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार जैन से संपर्क कर सकते हैं।