B.Ed 1st Year Internship Date: राज्य के बीएड कॉलेजों में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के अभ्यर्थियों की इंटर्नशिप के लिए प्रथम चरण के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
अभ्यर्थी 10 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। टाइम फ्रेम के मुताबिक अभ्यर्थियों को स्कूलों का आवंटन 15 से 20 जनवरी के बीच किया जाएगा। स्कूल आवंटन के बाद अभ्यर्थियों को 10 दिन में संबंधित स्कूलों में कार्यग्रहण करना होगा।
यदि किसी अभ्यर्थी को कोई समस्या है तो वे अपनी परिवेदना 10 दिन के अंदर दर्ज करा सकते हैं। इसके निस्तारण के लिए राज्य स्तर व जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। द्वितीय चरण के आवेदन 1 से 7 मार्च के बीच कर सकेंगे। स्कूल आवंटन 8 से 13 मार्च के बीच होगा।
पहले प्रथम चरण की इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेशन का काम चलने के कारण दो व तीन जनवरी को ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाए।