प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में इस साल 33 अवकाश घोषित किए गए हैं। गांधी जयंती का 2 अक्टूबर को अवकाश कॉलेजों में नहीं रहता, लेकिन इसी दिन दशहरा होने से छुट्टी रहेगी। कोटा में जन्माष्टमी के बाद आने वाले दिन स्वतः जन्माष्टमी के स्थान पर अवकाश के रूप में माना जाएगा।
कॉलेज आयुक्त ओम प्रकाश बैरवा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनवरी में 6 और 26 को अवकाश हैं। फरवरी में 4 को देवनारायण जयंती और 26 को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा। मार्च में 13 मार्च को होलिका दहन, 14 को धूलंडी, 30 को चेटीचंड और 31 को ईद उल फितर यानी 4 दिन छुट्टी घोषित की गई है।
अप्रैल में सबसे अधिक 6 दिन अवकाश रहेगा। इस माह में 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 को महावीर जयंती, 11 को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 14 को डॉक्टर अंबेडकर जयंती, 18 को गुड फ्राइडे और 29 अप्रैल को परशुराम जयंती का अवकाश रहेगा। 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती सहित अन्य दिनों के भी अवकाश रहेंगे।