कर्मचारियों को मिलेंगी 53 छुट्टियां, ऐच्छिक छुट्टियों की सूची में पार्श्व नाथ जयंती को जोड़ा. साल 2025 में सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी, 33 सार्वजनिक और 20 ऐच्छिक अवकाश रहेंगे
Govt Holiday Calendar 2025 PDF Download: राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2025 के लिए अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसमें 33 सार्वजनिक व 20 ऐच्छिक अवकाश घोषित किए गए हैं। इसमें शनिवार और रविवार के दिन सरकारी अवकाश होने के कारण वर्ष 2024 की तुलना में इस वर्ष में कर्मचारियों को 11 छुट्टियां कम मिलेगी। सोमवार या शुक्रवार को अवकाश होने के कारण इस वर्ष में 9 वीकेंड 33 दिन के होंगे। इस वर्ष चार अवकाश रविवार को और पांच अवकाश शनिवार को है। इसी के साथ ऐच्छिक छुट्टियों की सूची में इस बार पार्श्व नाथ जयंती का नया अवकाश जोड़ा गया है।
वर्ष 2025 में 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लगातार 5 दिन की छुट्टियां रहेगी। जिसमें महावीर जयंती महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती और अंबेडकर जयंती के साथ शनिवार और रविवार का अवकाश शामिल है। वर्ष 2025 में रविवार के दिन गणतंत्र दिवस, चेटीचंड, रामनवमी और मोहर्रम की भी छुट्टी रहेगी। जबकि शनिवार के दिन ईद उल जुहा, आदिवासी दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गुरु गोविंद सिंह जयंती का अवकाश रहेगा। इसी के साथ हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में सार्वजनिक अवकाश होता है।
वर्ष 2025 में सरकारी छुट्टियां (अवकाश)
जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। 4 फरवरी को देवनारायण जयंती, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है। मार्च महीने में 13 मार्च को होलिका दहन तो 14 मार्च को धुलंडी का अवकाश रहेगा। 30 मार्च को चेटीचंड और 31 मार्च को ईद उल फितर का पर्व मनाया जाएगा। 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती और 14 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 29 अप्रैल को परशुराम जयंती और 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती, 7 जून को ईद उल जुहा, 6 जुलाई को मोहर्रम, 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, और रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। 2 सितंबर को रामदेव जयंती, तेजा दशमी एवं खेजड़ली शहीद दिवस, 5 सितंबर को बारावफात (चांद से ) 22 सितंबर को नवरात्र स्थापना एवं महाराजा श्री अग्रसेन जयंती, 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी, 2 अक्टूबर को विजयादशमी एवं महात्मा गांधी जयंती, 20 अक्टूबर को दीपावली, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को भाई दूज व 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती, 25 दिसंबर को क्रिसमस डे और 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
ऐच्छिक अवकाश में इस बार पार्श्व नाथ जयंती को जोड़ा
राज्य सरकार द्वारा जारी कैलेंडर में 1 जनवरी को क्रिश्चियन नव वर्ष दिवस, 13 जनवरी को लोहड़ी पर्व, 10 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती, 11 फरवरी को स्वामी रामचरण जयंती, 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 13 फरवरी को शब-ए-बारात, 23 फरवरी को खड़गे महाराज जयंती और महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, 28 मार्च को जुमातुलविदा, 13 अप्रैल को बैसाखी, 25 अप्रैल को सैन जयंती, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा, 15 अगस्त को थदड़ी, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 28 अगस्त को समवत्सरी, 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और 1 अक्टूबर को महानवमी, 10 अक्टूबर को करवा चौथ और 14 दिसंबर को श्री पार्श्व नाथ जयंती का ऐच्छिक अवकाश रहेगा।