Railway Technician Grade-III Answer Key: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने टेक्नीशियन ग्रेड-III भर्ती की आंसर की जारी कर दी है। आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा 19 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई है। रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की आज 6 जनवरी 2025 को जारी कर दी गई है। आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन आंसर की डाउनलोड करने का लिंक नीचे दे दिया गया है।
आपत्ति विंडो 6 जनवरी 2025 (सुबह 09:00 बजे) से 11 जनवरी 2025 (सुबह 09:00 बजे) तक खुली रहेगी।
आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन आंसर की
रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म 9 मार्च से 8 अप्रैल 2024 तक भरवाए गए थे. रेलवे टेक्नीशियन भर्ती कुल 14298 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी टेक्नीशियन परीक्षा दी है, वे अब अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/ जन्मतिथि की जरूरत होगी।
रेलवे टेक्नीशियन आंसर की कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फिर “RRB टेक्नीशियन ग्रेड-III आंसर की 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
यहाँ पर अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड/जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन पर क्लिक करना है जिससे आंसर की आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
अब अपनी आंसर की डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
नोट :- अगर आपको किसी भी प्रश्न पर कोई भी आपत्ति है तो आप ₹50 प्रति प्रश्न के अनुसार अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए 11 जनवरी 2025, सुबह 09:00 बजे तक या इससे पहले अपनी आपत्ति दे सकते हैं।