राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षाएं मार्च में संभव, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होंगी। रीट 2024 के कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि अभी तक तय नहीं हुई है। हालांकि संभावित तारीख 6 मार्च बताई जा रही है। इधर प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होंगी।
बोर्ड प्रशासन पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का ऐलान कर चुका था, लेकिन सरकार ने जैसे ही रीट परीक्षा बोर्ड से कराने की मंजूरी दी। बोर्ड को इन परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाना पड़ा।
तब यह कहा गया था कि परीक्षाएं 6 मार्च से कराई जाएंगी, लेकिन अभी तक टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है। इधर प्रायोगिक परीक्षाओं में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की बाह्य परीक्षक को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अब बोर्ड प्रशासन इस दिशा में भी गाइड लाइन बनाने की तैयारी में है।
ये परीक्षाएं एक माह तक चलेंगी। प्रेक्टिकल परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के लिए प्रेक्टिकल लैब और कमरों की फोटोग्राफी होगी। फोटो डीईओ को भेजी जाएगी।
राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें : Join Now