REET 2024 Total Form : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार को खत्म हो गई है। इस परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 28 हजार 751 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पिछली बार 15.66 लाख आवेदन आए थे। यानी इस बार पिछले साल की अपेक्षा 1.38 लाख आवेदन कम आए। 2021 से 11 लाख आवेदन कम हैं। तब 25 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। बोर्ड 27 फरवरी को होने वाली रीट की तैयारी में जुटा है।
बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार लेवल-1 के लिए 4 लाख 30 हजार 630 और लेवल-2 के लिए 9 लाख 98 हजार 121 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन आवेदनों में 1 लाख 6 हजार 465 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने दोनों लेवल के लिए आवेदन किया है। पहली बार यह परीक्षा 2011 में हुई थी। तब इसका नाम आरटेट था। बाद में 2015 में इसका नाम बदलकर रीट कर दिया गया।