राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट 2024 एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी को समाप्त होगी। अब तक 12.28 लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में होगी।
रीट 2024 में अब तक कुल 12 लाख 28 हजार 838 आवेदन किए जा चुके हैं। जिसमें लेवल-1 में 3 लाख 4 हजार 180 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं लेवल-2 के लिए 8 लाख 26 हजार 627 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 98 हजार 31 अभ्यर्थियों ने दोनों लेवल के लिए संयुक्त आवेदन किया है।
आवेदन में जिला ऑप्शन बदलने का मौका मिलेगा
इससे पहले रीट 2022 में लेवल-1 और लेवल-2 के कुल करीब 8.06 लाख अभ्यर्थी आजीवन पात्रता प्राप्त कर चुके हैं। रीट 2022 एग्जाम में लेवल-1 में 3,20,014 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था। जिसमें से 2,03,609 अभ्यर्थी पात्र हुए थे। यानी कि करीब 63.63 प्रतिशत अभ्यर्थी पात्र हो गए थे। इसी तरह से लेवल-2 में शामिल 11,55,904 अभ्यर्थियों में से 6,03,228 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया था। यानी कि करीब 52.19 प्रतिशत अभ्यर्थी पात्र माने गए थे।