Schools Merged News: स्कूलें मर्ज होने से बचीं, छात्राएं बोलीं- थैंक्यू भास्कर, अब नहीं छूटेगी पढ़ाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शहर में 450-550 बेटियों वाली दो स्कूलों को बॉयज स्कूल में मर्ज करने का फैसला वापस जल्द वापस लिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को यथावत रखने की रिपोर्ट निदेशालय भेजी है। दैनिक भास्कर के लगातार मुद्दा उठाया तो मंत्री-विधायक भी आगे आए। इससे राबाउमावि सिवांची गेट चौहाबो द्वितीय पुलिया, राबाउमावि प्रतापनगर, राप्रावि जोगानाड़ी कांकाणी और राउप्रावि गांधी स्ट्रीट कुड़ी भगतासनी स्कूलें अब पुरानी जगह पर ही संचालित होगी।

बेटियों की 450 और 550 नामांकन वाली सहित 4 स्कूलें नहीं होगी बंद

इस निर्णय से खुश चौहाबो स्थित बालिका सिवांची गेट स्कूल की छात्राओं ने मंगलवार को दैनिक भास्कर का आभार जताया। बालिकाओं ने तख्तियां लेकर थैंक्यू भास्कर टीम के नारे भी लगाए। बालिकाओं ने कहा कि भास्कर द्वारा मामला उठाने से उन्हें संबल मिला और वे भी इस संघर्ष में जुड़ीं। अब पैरेंट्स हमारी स्कूल नहीं छुड़ाएंगे और हम आगे पढ़ सकेंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेलो दोस्तों मेरा नाम सुरेश है। मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल तक काम करने का अच्छा अनुभव है। मैं शिक्षा, सरकारी योजनाओं आदि से संबंधित जानकारी ऑफिशियल जानकारी प्राप्त करके लेख लिखता हूँ। मेरा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

WhatsApp Group
WhatsApp Group