सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती शिविर 13 जनवरी से लगेगा। इसके माध्यम से बैंकों- उद्योगों में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली एवं ग्लोबल इंडिया स्किल प्लेसमेंट की ओर से जिले के ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगारों के लिए 13 जनवरी से कैंप लगेगा। अभ्यर्थियों को इसमें सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती किया जाएगा।
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया ने 13 जनवरी को राउमावि कैथून, 14 को राउमावि खैराबाद, 15 जनवरी को राउमावि सुल्तानपुर, 16 जनवरी को राउमावि सांगोद, 18 को राउमावि इटावा, 19 को राउमावि रामगंजमंडी, 20 जनवरी को राउमावि, महावीर नगर प्रथम में 7 दिवसीय भर्ती कैंप आयोजित किए हैं।
अभ्यर्थी, जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान में 10वीं पास, आयु 19 से 40 वर्ष, लंबाई 167.5 सेमी एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, लंबाई 170 सेमी होने के साथ ही फिजिकल फिट होना आवश्यक है। अभ्यर्थी इन तिथियों में अपनी 10वीं एवं 12वीं की अंक तालिका, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड के साथ भर्ती कैंप में शामिल हो सकते हैं।
प्रशिक्षण में चयनित अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद 65 साल तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। सुरक्षा जवान को 14 हजार से 18 हजार रुपए और सुपरवाइजर को 16 से 22 हजार रुपए मासिक वेतन पर राष्ट्रीयकृत बैंकों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में मानदेय दिया जाएगा।